International Quantum Communication Conference

सुर्ख़ियों में:-

हाल ही में नई दिल्ली में क्वांटम तकनीक में नवीनतम प्रगति शिक्षण के लिए आयोजित पहले ‘अंतरराष्ट्रीय क्वांटम संचार सम्मेलन’ का समापन हुआ।

अंतरराष्ट्रीय क्वांटम संचार सम्मेलन के बारे में:-

  • कहाँ– विज्ञानं, भवन, नई दिल्ली
  • कब– 27-28 मार्च, 2023
  • आयोजनकर्ता– सी-डॉट, दूरसंचार मानक विकास सोसायटी इंडिया, आईईईई कम्युनिकेशन्स सोसाइटी- दिल्ली
  • उद्देश्य– क्वांटम संचार प्रौद्योगिकियों में नवीनतम प्रगति के बारे में ज्ञान को साझा करते हुए उद्योगों, अकादमिक क्षेत्र, अनुसंधान व विकास केंद्रों और सरकार के साथसुरक्षित संचार अवसंरचना के निर्माण में क्वांटम प्रौद्योगिकी के संभावित अनुप्रयोगों पर विचार-विमर्श किया जाना।
  • क्वांटम प्रौद्योगिकी- प्रौद्योगिकी का वह स्वरूप जिसका आधार क्वांटम यांत्रिकी के सिद्धांत है, क्वांटम प्रौद्योगिकी है।
Share