PM Mitra Mega Textile Parks

सुर्ख़ियों में:-

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के कलबुर्गी में ‘पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क’ की स्थापना के लिए कर्नाटक के लोगों को बधाई दी है।

पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क:-

उद्देश्य

  • भारत को कपड़ा निर्माण और निर्यात के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना।
  • वर्ष 2030 तक 100 अरब डॉलर के वस्त्र निर्यात का लक्ष्य हासिल करना।
  • भारत सरकार द्वारा कपड़ा विनिर्माण क्षेत्र में विभिन्न देशों के साथ किये गये एमओयू से प्राप्त अवसरों का दोहन किया जाना।
  • 5F यानी फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फॉरेन के विजन को साकार करना।

स्थापना

  1. कलबुर्गी (कर्नाटक)
  2. लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
  3. अमरावती (महाराष्ट्र)
  4. वारंगल (तेलंगाना)
  5. विरधुनगर (तमिलनाडु)
  6. धार (मध्यप्रदेश)
  7. नवसारी (गुजरात)
Share