Launch of Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PMJAY)

PM MODI

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ (Launch of Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PMJAY))

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 सितम्बर, 2018 को रांची में विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ (PMJAY) (आयुष्मान भारत) का औपचारिक शुभारंभ किया। हालांकि, यह पं- दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितम्बर से प्रभावी हुई। प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लाल किले से इस योजना की घोषणा की थी।

प्रमुख बिन्दु:-
1. यह योजना पेपरलेस व कैशलेस होगी।

2. योजना के अन्तर्गत 10-74 करोड़ लक्षित परिवार (8-03 करोड़ ग्रामीण व 2-33 करोड़ शहरी, साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी) लाभान्वित होंगे। प्रत्येक परिवार के सदस्यों की संख्या औसतन पांच मानते हुए योजना के लाभान्वित होने वाले लोगों की संख्या 50 करोड़ मानी जा रही है।

3. प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा लाभ मिलेगा। योजना के अन्तर्गत लाभान्वित व्यक्ति पंजीकृत सरकारी/निजी अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे। इसके लिए 15 हजार अस्पतालों को जोड़ा जाएगा।

4. इसमें कैंसर और ”दय रोग जैसी 1300 बीमारियों को शामिल किया गया है।
– ग्रामीण क्षेत्रें में वंचना (Deprivation) की श्रेणियों के आधार पर और शहरी क्षेत्रें में 11 पेशेवर मापदंडों के आधार पर पात्रता का निर्धारण किया गया है।

5. योजना पर होने वाले खर्च का केन्द्र व राज्यों का अनुपात 60ः40 का होगा। चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में केन्द्र सरकार पर योजना से 3,500 करोड़ रुपए का भार पड़ने का अनुमान है। केन्द्र ने 2018-19 के बजट में इसके लिए प्रतीकात्मक रूप से 2,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

Share