राजस्थान सड़क एवं परिवहन (Rajasthan GK by Samyak)

rajastha
  • देशभर में राजस्थान अपनी गुणवत्तापूर्ण सड़कों से जाना जाता है। गत 4 वर्षों में हमने 49 हजार 878 किलोमीटर सड़कों के Construction, Upgradation और Renewal का महत्त्वाकांक्षी कार्य पूरा किया।
  • राज्य की सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में 15 किलोमीटर प्रति विधानसभा क्षेत्र नवीन सड़कों का निर्माण करवाए जाने की घोषणा।
  • ADB Tranche-1 में 2,452 करोड़ की लागत के 980 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य शुरू कर कोटा, झालावाड़, अलवर, भरतपुर, बाड़मेर, जालोर, पाली, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, नागौर, जयपुर, अजमेर, सीकर और झुन्झुनूं जिलों को लाभान्वित किया जा रहा है। आगामी वर्ष में ADB एवं विश्व बैंक से Loan प्राप्त करके 2 हजार 274 करोड़ रुपए की लागत से 882 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य जोधपुर, नागौर और पाली जिलों में किया जाएगा।
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के प्रथम फेज के अंतिम चरण में 1 हजार 393 बसावटों को अब तक नवीन सड़कों से जोड़ने का कार्य पूर्ण हो चुका है।
  • पिछले वर्ष की बजट घोषणा के अनुरूप NCRPB से Loan प्राप्त कर अलवर जिले में 932 करोड़ रुपए की लागत से 629 किलोमीटर लम्बाई की 38 सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
  • अजमेर को छोड़कर शेष 6 सम्भागीय मुख्यालयों एवं सात अन्य जिलों पाली, दौसा, सीकर, चित्तौड़गढ़, अलवर, झालावाड़ एवं डीडवाना-नागौर में Fully Automated Driving Tracks की निर्माण प्रक्रिया चालू हो गई है।
  • राज्य में पहली बार कुछ राजमार्गों जैसे फलौदी-जैसलमेर राजमार्ग, धौलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग तथा 3-4 अन्य Highways/Mega Highways की Emergency Landing Airstrip के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके अलावा प्राकृतिक आपदा, दुर्घटना, चिकित्सा एवं कानून व्यवस्था से सम्बन्धित आपदा के बेहतर प्रबंधन को सुनिश्चित किया जाएगा।
  • सड़क दुर्घटनाओं एवं उनसे होने वाली मृत्यु दर में कमी लाने के लिए Capacity Building हेतु जयपुर में 10 करोड़ की लागत से राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की जाएगी।
Share