Technology and Innovation Report 2023

सुर्ख़ियों में:-

हाल ही में United Nations Conference on Trade and Development द्वारा Technology and Innovation Report 2023 जारी की गयी है।

रिपोर्ट के निष्कर्ष:-

  • UNCTAD द्वारा प्रकाशित यह रिपोर्ट हरित नवाचार, छोटे कार्बन फुटप्रिंट्स के सामान सेवाएं, विकासशील देशों को आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाने की पेशकश करती हैं।
  • रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2030 तक हरित प्रौद्योगिकियाँ द्वारा 9.5 ट्रिलियन डॉलर का बाजार निर्मित कर लिया जाएगा।
  • वर्तमान में सभी विकासशील देश नवीन तकनीकों (ब्लॉकचेन, ड्रोन तकनीक, IoT, सौर ऊर्जा) का लाभ उठाने में सक्षम नहीं है।
  • यह रिपोर्ट सरकारों और व्यापारिक समुदायों से अधिक जटिल और हरित क्षेत्रों में निवेश करने, तकनीकी कौशल को बढ़ावा देने और हरित उद्योगों को विकसित करने के लिए आवश्यक प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे में निवेश बढ़ाने की बात का भी उल्लेख करती है।
  • इस रिपोर्ट में भारत को 67वें पायदान की रखा गया है।

व्यापार एवं विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCTAD):

  • स्थापना– वर्ष 1964 में
  • मुख्यालय– जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड में
  • यह संयुक्त राष्ट्र का एक स्थायी अंतर-सरकारी निकाय है।
  • उद्देश्य– विकासशील देशों में सतत् विकास को बढ़ावा देना व अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, निवेश, वित्त के क्षेत्र में नवीनता लाना।

प्रमुख रिपोर्ट

  • व्यापार और विकास रिपोर्ट
  • अल्प विकसित देश रिपोर्ट
  • प्रौद्योगिकी एवं नवाचार रिपोर्ट
  • विश्व निवेश रिपोर्ट
  • सूचना एवं अर्थव्यवस्था रिपोर्ट
  • वस्तु तथा विकास रिपोर्ट