सुर्ख़ियों में:-
- हाल ही में हाल ही में यूएन सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशंस नेटवर्क ने दुनिया के देशों को विभिन्न मानकों के आधार पर खुशहाली के सन्दर्भ में रैंकिंग प्रदान की है जिसमें फ़िनलैंड लगातार छठे साल टॉप स्थान पर जबकि अफ़ग़ानिस्तान सबसे निचले पायदान पर स्थान मिला है जहां नागरिकों ने जीवन संतुष्टि के बेहद निम्न स्तर तथा तालिबान के अधिग्रहण के बाद से महिलाओं के लिए जीवन वस्तुगत रूप से बदतर है।
- इस रिपोर्ट में खुशहाली के सन्दर्भ में भारत को 126वाँ स्थान प्राप्त हुआ है जो निम्न स्थिति को इंगित करता है।
- यह रिपोर्ट 20 मार्च को मनाए गए इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस पर जारी की गयी है जिसमें वैश्विक खुशहाली के मानक के आधार पर सर्वेक्षण डेटा को रैंक किया गया है।
- वैश्विक खुशहाली रिपोर्ट पहली बार वर्ष 2012 में जारी की गई थी। वर्तमान रिपोर्ट में केवल 2019-2021 के आकड़ों को शामिल किया गया है।
संयुक्त राष्ट्र सतत विकास समाधान नेटवर्क (SDSN):-
- लाँच– वर्ष 2012 में, संयुक्त राष्ट्र महासचिव के तत्वावधान में।
- सदस्य देश– 144 देश
- उद्देश्य– वैश्विक स्तर पर सतत विकास को बढ़ावा देते हुए वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए समाधान आधारित एकीकृत दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है।

सूचकांक में विभिन्न देशों का प्रदर्शन:-
- इस सूचकांक में नॉर्डिक देशों को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है-
- 1. फिनलैंड
- 2. डेनमार्क
- 3. आइसलैंड
- नॉर्डिक देशों का शीर्ष स्थान पर रहने का कारण राजनीतिक; सामाजिक व आर्थिक संघर्ष का अभाव, मुफ्त व अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य-योजनाओं की उपलब्धता है।
- सूचकांक में निम्न स्थान प्राप्त देश निम्न है-
- 137. अफगानिस्तान
- 136. लेबनान
- 135. सियरा लीओन
- इन देशों में राजनीतिक; सामाजिक व आर्थिक संघर्ष होने के कारण लोगों में खुशी का अभाव इन देशों को निम्न स्थान पर रखने का कारण है।
- भारत का प्रदर्शन–
- इस सूचकांक में 137 देशों में भारत को 126वाँ स्थान प्राप्त हुआ है, जो भारत को विश्व के सबसे कम खुशहाल देशों में से एक के रूप में प्रदर्शित करता है।
- सूचकांक में नेपाल, चीन, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे पड़ोसी देश भारत से आगे है।
- भारत के पड़ोसी देश चीन को 64वाँ, नेपाल को 78वाँ, पाकिस्तान को 108, श्रीलंका को 112वाँ म्यांमार को 117वाँ, बांग्लादेश को 118वाँ और स्थान प्राप्त हुआ है।
- भारत की को निम्न स्थानों में रखा जाना भारत के समावेशी विकास के साथ-साथ सशक्त लोकतान्त्रिक प्रणाली पर जन अविश्वास को प्रकट करता है।
रैंकिंग खुशहाली मापन के कारक:-
- यूएन सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशंस नेटवर्क द्वारा विभिन्न देशों को रैंकिंग छह कारकों के प्रदर्शन के आधार पर तय की जाती है- सामाजिक सहयोग, आय, स्वास्थ्य, स्वतंत्रता, उदारता और भ्रष्टाचार का अभाव।
- हालांकि वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट की आलोचना के पक्ष में व्यक्तिगत भावनात्मक खुशी के विपरीत सामाजिक आर्थिक स्थितियों से संतुष्टि को मापना एक सबसे बड़ी कमी हैं।
अन्य महत्वपूर्ण सूचकांक:-
- विश्व बैंक–
- Ease of Doing Business (Stopped publishing).
- Human Capital Index.
- World Development Report.
- विश्व बैंक–
- Global Financial Stability Report
- World Economic Outlook
- विश्व आर्थिक मंच–
- Global Information Technology Report
- Travel and Tourism Competitiveness Report
- Global Competitiveness Report (GCR)
- संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम–
- Actions on Air Quality
- Global Environment Outlook
- The Rise of Environmental Crime
- अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन–
- World Social Protection Report
- World Employment and Social Outlook
- World of Work Report
- Global Wage Report
Source–
https://worldhappiness.report/ https://www.thehindu.com/news/international/finland-happiest-country-in-the-world-india-ranked-126th-un-report/article66644635.ece
Join please
Applink https://play.google.com/store/apps/details?id=com.samyakias.samyak&hl=en_IN&gl=US
Website– https://www.samyakias.com/
Youtube– https://www.youtube.com/samyakcivilservices
Download the PDF and Subscribe to Telegram– https://t.me/samyakiasjaipur
